Heartless demon
यह कहानी है शीवानी की जो एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती थी उसकी मुलाकात कॉलेज में एक ऐसे लड़के से हुई जिससे वह देखना भी पसंद नहीं करती थी पर वक्त के साथ सब कुछ बदल गया और उन दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया वह लड़का कोई आम लड़का नहीं था बल्कि एक बहुत बड़े अंपायर का इकलौता मलिक था शिवानी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता था वह सिर्फ Siddharth से प्यार करती थी पूरी कॉलेज में उन दोनों के प्यार के चर्च सब की जुबान पर थे पर शिवानी के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, जो सिद्धार्थ उससे प्यार करता था वह उसे किसी कचरे की तरह अपनी लाइफ से बाहर निकाल कर जिंदगी के रास्ते में अकेला छोड़ गया , उसकी लाइफ से ऐसे गायब हो गया जैसे एक्जिस्ट ही ना करता हो और उसने किसी और लड़की से शादी कर ली, शिवानी जो सिद्धार्थ को आखरी बार मिलना चाहती थी वह अपना घर छोड़कर उससे मिलने के लिए एक अनजान शहर में आ जाती है जहां पर उसका कोई नहीं था क्योंकि वह सिद्धार्थ को अपनी प्यार की निशानी के बारे में बताना चाहती थी पर जब उसे इस बारे में पता चलता है तो वह अंदर तक टूट जाती है क्योंकि उसे धोखा मिला था वह जिस आदमी को इतना प्यार करती थी उसके अंदर उस आदमी के लिए नफरत भर जाती है आगे क्या होगा इस कहानी में जानने के लिए पढिए " Heartless demon "।